Skip to main content

मम्मा, मैं आपसे शादी करुँगा..

कल शाम मैं अपने ३ साल के बेटे विभू के साथ खेल रही थी. दिवाली के बाद जले हुए दिए इकट्ठा करके वो अक्सर ही खेलता है तो कल मैं भी शामिल हो गई उसके खेल में. मैंने दियो से एक के ऊपर एक रख कर ऊंचा सा एक आकर बनाया और और अपने बेटे से कहा "देखो..मैंने टेम्पल (मंदिर) बना दिया.." मेरा बेटा खुश हुआ उसे देख कर फिर कुछ सोच कर उसने सबसे सामने वाला दिया अपने जगह से हटा दिया और अपने पीछे रख लिया. मैं समझने की कोशिश ही कर रही थी कि ऐसा क्यों किआ उसने, उसने उत्सुकता से बोला "मम्मा.. अब मैं टेम्पल के अंदर आ गया.. अब पंडित जी मेरी शादी करवा देंगे.." मैं तो सन्न हो गई एकदम. ३ साल का बालक और शादी की बातें. फिर मैंने उससे पूछा " पंडित जी शादी करवाते है क्या?" मेरे बेटे ने सर हिलाते हुए जवाब दिया "हाँ .. पंडित जी शादी करवाते है और फिर वापस अपने घर चले जाते है.." मुझे हसीं आ गई उसकी बात पर.
फिर मैंने सोचा इससे पता करती हूँ कि शादी के बारे में इसे किसने बताया. क्यूकि आज तक मैंने उससे शादी के बारे में कोई बात नहीं की. और मेरा बेटा सीधे पंडित जी तक पहुंच गया तो मैं अधीर हो गई जानने के लिए कि उसे किसने बताया ये सब. ३ साल के बच्चे के लिए शादी और मंदिर को जोड़ कर बोलना अटपटा भी था. ऐसा तो टीवी सेरिअल्स में ही आता है कि मंदिर में जाकर लोग शादी कर लेते है लोग. पर ना तो मैं और ना मेरा बेटा ऐसा कोई भी टीवी शो देखते है.
मैंने अपने बेटे से पूछा "शादी क्या होती है विभू..? "
जवाब मिला मुझे "शादी से बेस्ट फ्रेंड बनते है.."
फिर मैंने अगला सवाल किया उससे "आप किससे शादी करोगे..?"
बेटे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया "आप से..."

अब मैं अपनी हंसी रोक नहीं पा रही थी. मेरा ३ साल भोला बालक शादी करना चाहता था अपनी मम्मा से. मैंने भी थोड़े मज़े लेने के लिए उससे कहा "पहले बुआ की, फिर चाचा की, फिर भैया की, फिर दीदी की शादी होगी.. फिर आपकी टर्न आएगी शादी की.." और इस लाइन में मैंने कई बुआ लोगो, चाचा लोगो, जिन्हे मेरा बेटा जनता है उनके नाम जोड़ दिए. पूरी लाइन इतने नामो के साथ काफी लम्बी हो गई थी. इसे सुनते ही मेरा बेटा चिढ़ कर जहाँ हम खेल रहे थे वहाँ से उठ कर पास के काउच पर फ़ैल गया. ये उसका गुस्सा दिखाने का तरीका है. जब कोई बात उसे अच्छी ना लगे तो वो तुरंत काउच में घुस जाता है और मुँह अंदर की तरफ करके बड़ बड़ करने लगता है. अपनी काफी दूर दिखती शादी का सुन कर भी उसने ऐसा ही किआ. मैं हॅसते हॅसते उसके पास पहुंची और उससे पूछा "विभू, आप गुस्सा क्यों हो गए..?" उसके एक आँख से मेरी तरफ देखते हुए कहा "आपने ऐसा बोला था.. शादी का.. " मैं समझ तो गई ही थी कि क्या कहना चाह रहा था वो. वो तो अभी ही शादी करना चाहता था और मैंने नामो की झड़ी लगा दी थी कि इनके बाद उसका नंबर आएगा तो वो गुसा हो गया था.
मैं हंस हंस कर उसे और चिढ़ा रही थी. फिर मैंने कहा "अच्छा ठीक है.. पहले आपकी शादी होगी.." ये सुनते ही वो काउच से उठ कर मेरे पास आ गया. उसे गोद में लेकर मैंने कहा "पर विभू, मम्मा की तो शादी हो चुकी है पापा से..फिर आप मुझसे शादी कैसे करोगे?.. " उसने सोच कर बोला "तो मैं ताऊ जी से शादी कर लूंगा.." ताऊ जी विभू के फेवरेट है पूरे परिवार में. तो मैंने फिर उसे हस्ते हुए जवाब दिया "अरे ताऊ जी की भी हो चुकी है शादी ताई जी से..." ये सुन कर वो चुप रहा थोड़ी देर और फिर हंस कर बोला "तो मैं गरिमा और भारती से शादी कर लूंगा.." गरिमा और भारती के बारे में आपको बताऊ तो आप भी हंस पड़ेंगे. गरिमा और भारती दोनों मेरे ऑफिस बस में आती हैं. वो भी वही काम करती है जहा मैं. ३ साल के विभू को २५ साल के करीब की गरिमा और भारती दोनों से बड़ा लगाव है. मेरे ऑफिस में daycare है बच्चो का तो मैं अपने बेटे को अपने साथ ही ऑफिस ले जाती हूँ. वो बस में रोज गरिमा और भारती से मिलता है. और समय के साथ गरिमा और भारती उसके बेस्ट फ्रेंड है अब. तीनो यानी गरिमा, भारती और विभू, बस की सबसे पीछे वाली सीट पर बैठ कर खूब मस्ती करते है आते जाते समय. तीनो खूब हसते है बेमतलब और बाकी बस के लोग इन तीनो की हरकते देख कर हँसते रहते है. सच तो ये है गरिमा और भारती भी विभू को खूब स्नेह करते है. इसलिए तो ३ साल के विभू मास्टर मम्मा के पास नहीं गरिमा और भारती के पास बैठते है बस में रोज.
वैसे बच्चो के लिए शादी की बात करना कोई नया नहीं है. अपने बचपन का तो याद नहीं है पर मेरे चाचा की बेटी, मीनू, बचपन में शादी की बातें खूब करती थी. वो अपने पापा से शादी करना चाहती थी. और उसकी विश लिस्ट में शादी की पूरी खरीददारी थी. उसे नए कपड़ो और चमकते गहनों के लिए शादी करनी थी. जब वो ४ साल की थी तो हम सबके साथ परिवार की एक शादी में गई. विदाई होने के बाद हम घर वापस आए तो उनसे अपनी माँ से सवाल किआ " सीमा बुआ रो क्यों रही थी..? इतना सारा सामान तो मिला था उन्हें.. " इतना सुनते ही हम फट फट कर हॅसने लगे. मीनू अक्सर ही अपनी गुड़िआ की शादी वाला खेल खेलती थी और नौरात्रो में दुर्गा जी को चढाई जाने वाले लाल रंग की चुनरी से अपनी गुड़िया को शादी के लिए तैयार करती थी. हम खूब मज़े लेते थे उससे शादी के आस पास की बातें करके.
कल विभू (मेरा बेटा) की बात मुझे रह रह कर गुदगुदा रही तो मैंने अपने पतिदेव को बताया कि विभू आज शादी की बातें कर रहा था. और कैसे वो मुझसे ही शादी करना चाहता है वो भी जितनी जल्दी हो सके उतनी. पतिदेव भी हंस पड़े और फिर उन्होंने राज खोल दिया कि हमारा बेटा पंडित जी से शुरू हो कर शादी तक कैसे पंहुचा. विभू को रोज नई कहानिया सुननी होती है तो मेरे पतिदेव किसी भी बात को कहानी के जैसे सुना देते है उसे. इसी के चलते एक दिन उन्होंने ही शादी के बारे में बताया था विभू को. असल में अगले महीने हमारे परिवार में भी एक शादी है जिसमे हम दिल्ली से अपने पैतृक घर जाएगें. विभू जब तब ताऊ जी के पास जाने की बात करता है तो विभू के पापा ने बताया कि बुआ की शादी में जब जाएगें तो ताऊ जी मिलेंगे. यहाँ से शुरू हुआ विभू का शादी शब्द के बारे में पूछना. जो भी उसके सवालो के जवाब मेरे पतिदेव ने दिए थे वो सब बातें जोड़ कर विभू ने मुझे शादी के बारे में बोला था.

वैसे बड़ा मज़ा आया विभू के मुँह से शादी की बातें सुन कर. छोटे बच्चे भी कितने जिज्ञासु होते है और जब उन्हें नया कुछ पता चलता है तो वो उसे अपने विवेक से समझ कर दूसरे को बताते है. अब जैसे कल रात ही विभू ने अपने पापा से कहा.."मैं आपके टमी(पेट) में था ना.." चौक गए ना आप भी. इसकी कहानी अपने अगले ब्लॉग में बताती हूँ..

Comments

  1. This was an interesting read. Little ones truly have great imagination and creativity.

    ReplyDelete
  2. Such a beautiful post. I've heard kids this age talk about these things and it's always so amusing. Your son sounds adorable.

    ReplyDelete
  3. Kids and their imagination. It is so beautiful to learn what their innocent minds think.

    ReplyDelete
  4. Such a beautiful write up. Kids have an immense thought and imagination in abundance. Your son is very cute

    ReplyDelete
  5. Loved to read ypur blog in Hindi! Such a refreshing read! Indeed little kids are very curious and innocent. We are amazed by their activities everyday

    ReplyDelete
  6. Kids are just so innocent. I am sure you will smile thinking about this conversation with your kid for many days in future.

    ReplyDelete
  7. Haha..Vibhu is so cute. I enjoy reading his stories and like the way you describe them.

    ReplyDelete
  8. How innocent these kids are.. Lovely post and I am sure when he grows up, he will love reading these posts about him here.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पत्नियों के लिए भी एक व्रत का प्रस्ताव..

अरे याद है ना.. हर साल की तरह वो प्यार का त्यौहार फिर से आ गया.. अच्छा तो आप कंफ्यूज हो गई कि ये वैलेंटाइन डे तो कब का जा चुका अब किस प्यार के त्यौहार कि बात करने लगी मैं.. बताती हूँ बताती हूँ.. अपनी हिन्दू सभ्यता में भी एक प्यार का त्यौहार होता है "करवा चौथ.."अहा, क्या उत्सव है प्रेम का. पहले प्रेम मिश्रित सेवा फिर सेवा के बदले प्रेम मिश्रित उपहार. वाह..

बाजार पट गए है डिज़ाइनर चमकदार छलनी से लेकर गोटे लगी थालियों से और होने भी चाहिए. आखिर इस कदर महान संस्कृति जिसमें पति को देवता मान कर, उनके लिए दिन भर भूखे प्यासे रहकर पत्नियां व्रत करती हैं, उनकी उम्र बढ़ाने जैसा ईश्वरीय कार्य करती हैं, उस दैवीय व्रत का इतना उत्सव तो होना ही चाहिए. और याद रहे चरणस्पर्श करना एकदम जरूरी है व्रत के नियमो के हिसाब से नहीं तो पति की उम्र से छेड़ छाड़ हो सकती है. समझ नहीं आता इतना ज्ञान आया कहा से हमारे पूर्वजो में जिससे ये पता चला कि अगर पत्नी दिन भर भूखे प्यासे रहकर चाँद की पूजा करे तो पति की उम्र साल दर साल बढ़ती जाती है? वैसे धन्य है भारतीय महिलाये. पति चाहे शराबी, जुवारी कबाबी कैसा भी हो, पतियों…

#MoreIndianThanYouThink Being an Indian Mother is Success for me

This world is a beautiful place. It’s really amazing how different countries with their unique cultures exist in harmony here. I know, there are some exceptions; however, I think that is almost negligible when I see the culmination of values and beliefs in our universe. Everyone is exclusive and different, yet all of us make this planet livable. As a mature person who got the chance to understand the ethos of a few other continents, I can proudly say that our country holds a different space in this world, a culture that is known for its strong family system and core values. Feeling proud about our mother land is no unique. But being an Indian, I have gained so much at my professional front.


Yes, I am a working mother of a 3-year-old boy. I have close to 9 years of experience in software industry and I am looking forward to work for more and more years. Being a mother and being a professional person bring two different kinds of challenges in life. And when you work for a demanding clien…

#MothersDay - A blog by Divya, ANAYA's Mother

A mother becomes a mother the day she gets to know about the little embryo inside her womb.
It all started one fine day when I did my pregnancy test and it resulted positive. Life changed from the very moment. I was excited but a bit nervous too. I and my husband were working in two different cities that time. So the excited supermom in me felt extra responsible to take care of the baby. I started spending my days managing home, office, long travel, shopping, exercise, reading and any and every thing which could be added to the list. My baby kept me motivated and never let me feel alone. At times when I felt low she kicked me as if she was saying ‘Don’t worry mom. You rock! :) However, by end of sixth month I felt exhausted and I decided to move to my mother’s place for delivery and give some time to my husband to settle down with his work life.



After seven hectic years of work life I was enjoying a peaceful time. Days were spent in all sorts of preparations to welcome the child. But…