हमारे घरो में ये आम
बात है कि छोटे बच्चे सोने से पहले कहानी या लोरिया सुनते है अपनी माँ से. मेरा घर
भी कुछ अलग नही है. बस मेरे घर में हम दोनों पति पत्नी मिलकर ये काम करते है. मुझे
गाने का शौक है और अच्छी बात ये है कि मेरे पतिदेव को भी यही कीड़ा है. हमारा झुकाव
पुराने फ़िल्मी गानों की तरफ ज्यादा है. पर सबसे ज्यादा जो हमें पसंद है वो है लोक गीत
जिन्हें हम आम भाषा में folk songs बोलते है. अवध से आने की वजह से ये लोक गीत अच्छे
से रचे बसे है हमारी सोंच में. हमारे यहाँ शादी या किसी और शुभ काम में लोक गीत गाना
आम है. मेरी माँ और सासू माँ दोनों ही अच्छा गाती है. मुझे बड़ा अच्छा लगता है जब हम
अपना इतिहास गीतों के माध्यम से याद करते है. और हमारे यहाँ किसी देवी या देव की पूजा
भी बिना गीतों के पूरी नही होती. पतिदेव के ननिहाल में सब लोग ही अच्छा गाते है जिसका
काफी असर है उनके ऊपर. मुझे तो स्कूल के समय से ही अच्छा लगता था गाना. इन्ही वजहों
से हम दोनों को ही कई लोक गीत आते है.

(सिकुड़ते बचपन आज के बच्चो के..)
अन्य हिंदी लेख यहाँ पढ़े.
Comments
Post a Comment